छिंदवाड़ा में आज ‘‘मराठी पाऊल पडते पुढे’’ का आयोजन
छिंदवाड़ा। मराठी साहित्य अकादमी एवं मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को सायं 6.30 बजे ‘‘मराठी पाऊल पडते पुढे’’ का रंगारंग आयोजन होगा। दो दिवसीय समारोह का प्रारंभ शनिवार को हुआ जिसमें आज मुंबई के कलाकार ‘कलारंजना’ के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। समारो में विशेष सहयोग समस्त मराठी भाषी समाज छिंदवाड़ा ने दिया एवं सहायक संस्थाओं में छिंदवाड़ा की निनाद ललित कला समिति, रेणुका महिला मंडल, महाराष्ट्र मंडल एवं नाट्य गंगा शामिल हैं। यह आयोजन दर्शकों के लिए निःशुल्क रहेगा।