तीन नृत्य कलाओं का संगम एक ही मंच पर

तीन नृत्य कलाओं का संगम एक ही मंच पर


भोपाल। शहीद भवन में गुरूवार को चक्रधर महोत्सव का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सितार, वादन, भरतनाट्यम, कथक नृत्य एवं सत्रीया नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में जयपुर के सितार वादक मोहम्मत इरफान ने अपनी प्रस्तुति दी एवं मसीत खानी विलंबित मध्यलय एक ताल में प्रस्तुत किया। तबले पर संगत समी अल्लाहवाले ने दी। 


कार्यक्रम की नृत्य श्रंखला में पुणे की डाॅ. शशिकला रवि ने अपने भरतनाट्यम सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वी. अनुराधा ने कथक नृत्य की शुरूआत शिव वंदना से की एवं रायगढ़ घराना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में राजूमोनी सैकिया और निशिता पाराशर के सत्रीया नृत्य की प्रस्तुति हुई।